महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बुधवार को एक कार एक्सीडेंट हो गया. काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई.
इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कार का ड्राइवर, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना बेंगलुरु-पुणे नेशनल हाइवे पर सतारा के पास हुई.
Maharashtra: Seven dead in an accident on Pune-Bengaluru Highway near Kashil village, after driver lost control of his car and hit a tree.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के धारवाड़ के रहने वाले निजामुद्दीन सौदागर का परिवार कार में सवार था. सौदागर परिवार के 6 सदस्यों के साथ मुंबई जा रहे थे. मंगलवार मध्य रात में ड्राइवर ने कार का संतुलन खो दिया और पलट गई. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं, एक बच्चा और एक बच्ची है. दरअसल कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी जिसके बाद यह दर्दनाक घटना हुई.