मॉनसून खत्म होने के कगार पर है लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे में बीती रात जोरदार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी का कब्जा हो गया. वहीं सहकार नगर इलाके में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं बाढ़ से करीब 150 घरों को नुकसान हुआ है. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है.
पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है. पुणे में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं पुणे जिला कलेक्टर ने शहर के पुरनार, बारामती, भोर और हवेली तहसील के सभी स्कूलों और कॉलेजों को गुरुवार को बंद रखने की घोषणा की है.
Maharashtra: Pune District Collector Naval Kishore Ram declares holiday today in all schools and colleges of Pune city, Purandar, Baramati, Bhor and Haveli tehsil of Pune district, following heavy rain in the region.
— ANI (@ANI) September 26, 2019
बता दें कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र में जमकर तबाही मचाने के बाद बारिश ने एक बार फिर इस राज्य पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन स्कूल को बंद कर दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए जान-माल के नुकसान से काफी दुखी हूं. परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, उन्होंने कहा कि हम सभी संभव सहायता देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की दो टीमें पुणे और बारामती में तैनात कर दी गई हैं. राज्य सरकार बारीकी से हालात पर निगाह बनाए हुए है.
पुणे में भारी बारिश के बाद सैलाब जैसे हालात हो गए हैं. लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जलस्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि पुणे में मॉनसून काफी सक्रिय है जिस कारण पिछले दिनों वहां लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है.