scorecardresearch
 

शराब की लाइन में खड़े लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक शख्स की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में शराब की लाइन में खड़े एक शख्स पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई है.

Advertisement
X
शराब की खरीदारी के लिए लाइन में लगे लोग (फाइल फोटो-PTI)
शराब की खरीदारी के लिए लाइन में लगे लोग (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • मधुमक्खियों के हमले से एक शख्स की मौत
  • महाराष्ट्र के पुणे के देहू गांव की घटना

देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुल गई हैं और अजीब-अजीब से किस्से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में शराब की लाइन में खड़े एक शख्स पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई है. इसके बाद गांव में दहशत का माहौल है.

पुणे के देहू गांव में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे. कई घंटों तक लाइन लगाए रहने के कारण लोग थक गए और धक्कामुक्की-कहासुनी शुरू हो गई है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया. इस बीच दुकान मालिक ने शटर गिरा दिया.

UP में कल बिकी 100 करोड़ की शराब तो कर्नाटक को 45 करोड़ का राजस्व

Advertisement

शराब की दुकान बंद होते ही लोग गुस्सा हो गए. इसी बीच किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर ईंट मार दिया है. इसके बाद मधुमक्खियों ने दुकान पर खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में एक 41 वर्षीय शख्स भी थी, जो मधुमक्खियों के हमले का सबसे अधिक शिकार हुआ था. उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. शख्स की मौत के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement
Advertisement