scorecardresearch
 

'मुझे छगन भुजबल को मारने का आर्डर मिला है...', NCP नेता को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार

भुजबल के ऑफिस में मौजूद कर्मचारी ने फोन को रिसीव किया था. इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उसे भुजबल को जान से मारने का आर्डर मिला है. भुजबल के दफ्तर की ओर से मिली शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने प्रशांत पाटिल को महाड, पुणे से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
छगन भुजबल (फाइल फोटो)
छगन भुजबल (फाइल फोटो)

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित खेमे के नेता छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उनके दफ्तर में कॉल करके दी गई.  धमकी देने वाले शख्स ने भुजबल के ऑफिस में कॉल करके कहा कि उसे भुजबल को मारने का ऑर्डर मिला है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स प्रशांत पाटिल को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि भुजबल के ऑफिस में मौजूद पीए ने फोन को रिसीव किया था. इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उसे भुजबल को जान से मारने का आर्डर मिला है. भुजबल के दफ्तर की ओर से मिली शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने प्रशांत पाटिल को महाड, पुणे से गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी कोल्हापुर का रहने वाला है. उसने नाशिक से पुणे जाते वक्त भुजबल के दफ्तर में कॉल करके धमकी दी थी. पुलिस के मुताबिक, जब उसने कॉल किया, तब वह शराब के नशे में था.  वहीं, भुजबल और उनके दफ्तर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी अमोल जेंडे ने प्रशांत पाटिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

अजित पवार खेमे में हैं छगन भुजबल

Advertisement

2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इस दौरान उनके साथ छगन भुजबल समेत 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसके बाद अजित पवार और शरद पवार के बीच एनसीपी को लेकर जंग छिड़ गई है. दोनों पक्षों ने खुद को असली एनसीपी बताते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अजित पवार का दावा है कि उनके पास 53 में से एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है. 

 

 

Advertisement
Advertisement