scorecardresearch
 

'मैं अल्कोहलिक हूं, मेरा कोई फ्यूचर नहीं', वीडियो पोस्ट कर नदी में कूद गया युवक

महाराष्ट्र में सोमवार को एक 20 साल का युवक सिर्फ ये कहते हुए ही नदी में कूद गया कि वो अल्कोहलिक हो गया है. हालांकि, पुलिस को अभी उसकी तलाश है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र पुलिस अभी कर रही है तलाश (सांकेतिक तस्वीर)
महाराष्ट्र पुलिस अभी कर रही है तलाश (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के ठाणे से चौंकाने वाला मामला
  • वीडियो पोस्ट कर नदी में लगा दी छलांग

कोरोना संकट के इस चुनौतीपूर्ण वक्त में कई ऐसे मामले में भी सामने आ रहे हैं, जो झकझोर देते हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को एक 20 साल का युवक सिर्फ ये कहते हुए ही नदी में कूद गया कि वो अल्कोहलिक हो गया है. 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 20 वर्षीय मयूर जाधव ने सोमवार को एक नदी में छलांग लगा दी. उसने इस दौरान अपने फोन से एक वीडियो भी शूट किया.

अपने इस वीडियो में मयूर जाधव ने कहा है कि वह अल्कोहलिक हो गया है, ऐसे में उसका कोई फ्यूचर नहीं नज़र आ रहा है. इसलिए वह नदी में कूद रहा है. अपने इस वीडियो में मयूर ने लोगों से अपील की है कि वो उसे ऐसे व्यक्ति के तौर पर याद करें, जो दूसरों को हमेशा हंसाता था. ऐसे में जब भी उसके कूदने की बात सामने आए, तो लोग हंसे.

पुलिस के मुताबिक, 20 साल के मयूर जाधव ने कल्याण-पढघा रोड पर गांधारी नदी में छलांग लगाई है. अभी पुलिस उसको ट्रेस करने का काम कर रही है. 

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल के वक्त में कई लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं और इस तरह आत्महत्या की कोशिश के कई मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से दर्ज किए जा रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement