scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः आपूर्ति एवं राजस्व विभाग ने छापे मारकर जब्त की 1.83 करोड़ की दालें

गैरकानूनी तरीके से अरहर, चना एवं मूंग संग्रहित करने पर अकोला शहर के एमआईडीसी परिक्षेत्र एक एवं पातुर रोड पर स्थित दूसरे कोल्ड स्टोरेज पर आपूर्ति एवं राजस्व विभाग के दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है. 1.83 करोड़ की दाल के गोदाम को सील कर जब्त की गई.

Advertisement
X
गोदाम में रखी दालें
गोदाम में रखी दालें

Advertisement

गैरकानूनी तरीके से अरहर, चना एवं मूंग संग्रहित करने पर अकोला शहर के एमआईडीसी परिक्षेत्र एक एवं पातुर रोड पर स्थित दूसरे कोल्ड स्टोरेज पर आपूर्ति एवं राजस्व विभाग के दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है. 1.83 करोड़ की दाल के गोदाम को सील कर जब्त की गई.

दालों की बढ़ती जमाखोरी रोकने एवं कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए आपूर्ति विभाग एवं तहसीलदार अकोला के दस्ते ने एमआईडीसी परिक्षेत्र में स्थित एम.के. कोल्ड स्टोरेज एवं पाटणी कोल्ड स्टोरेज में छापा डालकर ये कार्रवाई की है.

इस समय कोल्ड स्टोरेज में मूंग, अरहर, चना बिना अनुमति के रखा पाया गया. जिस कारण इस माल को आपूर्ति विभाग के दस्ते ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 82 लाख 37 हजार 750 रुपए आंकी गई है.

Advertisement
Advertisement