scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: महज दस साल पुरानी थी इमारत, फिर कैसे हुआ रायगढ़ हादसा?

ये तालाब के पास की इमारत थी. डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल, ये सभी जांच का विषय है.

Advertisement
X
इमारत गिरने से कई लोग मलबे में फंसे (फोटो- आजतक)
इमारत गिरने से कई लोग मलबे में फंसे (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा
  • महाड में गिरी पांच मंजिला इमारत
  • 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है.  रायगढ़ जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है. हालांकि ये इमारत पुरानी नहीं थी. तालाब किनारे बनी ये इमारत महज दस साल पुरानी थी. जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने आजतक से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह इमारत 10 साल पहले ही बनाई गई थी. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ये इमारत क्यों गिर गई?  

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये तालाब के पास की इमारत थी. डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल, ये सभी जांच का विषय है. फिलहाल हमलोग लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके.

जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं. माना जा रहा है कि इस इमारत में 50-60 लोग फंसे हो सकते हैं. हालांकि पुख्ता जानकारी बाद में ही मिल पाएगी.

ये घटना काजलपुरा इलाके की बताई गई है. फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि इसमें दबे लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. फिलहाल मौके पर पर्याप्त टीम पहुंची हुई है. लाइट आदि के भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

सवाल यह उठता है कि क्या इस इमारत के डिजाइन को प्रशासन की मंजूरी मिली थी? आखिर क्या वजह रही कि सिर्फ दस साल पुरानी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 

 

Advertisement
Advertisement