महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड होने के बाद मलबे में दबने से 36 लोगों की मौत हो गई है. महाड इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ दरकने से जो मलबा गिरा उसमें कई लोग फंस गए, अब रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है. हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. जो 36 शव बरामद किए गए हैं, उनमें से 32 एक जगह और 4 दूसरी जगह मिले हैं.
महाराष्ट्र में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रभावितों को सहायता मुहैया कराई जा रही है.''
जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
महाड तालुक्यात महापूर असतानाच दरड कोसळली, 30 कुटुंब गाडली गेल्याची भीती #MahadFlood #MahadaLandslide #KonkanFlood #Maharashtraflood #chiplunflood pic.twitter.com/A3QRj2MXNo
— Mumbai Tak (@mumbaitak) July 23, 2021
वहीं, चिपलुन में अब भी बचाव अभियान जारी है. 22 लोग बस पर फंस गए थे, जिनको बचाया गया. हेलीकॉप्टर के जरिए किए गए सर्वे में पाया गया है कि महाड शहर का जलस्तर घट रहा है. खेड़ गांव में 7-8 परिवार लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं.
राज्य के हालात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण भयावह हालात बन गए हैं. राज्य की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर हालात की जानकारी ली थी.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. नागपुर समेत अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. उद्धव के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बन रहे हैं. कई इलाकों में एनडीआरएफ भी नहीं पहुंच पा रही है.
गोवंडी में भी गिर गई थी इमारत
महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात के बीच शुक्रवार सुबह मुंबई में भी हादसा हुआ था. पूर्वोत्तर मुंबई के गोवंडी उपनगर में एक मंजिला घर के ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब शिवाजी नगर में एक मंजिला ढांचा ढह गया, घटना के समय पीड़ित सो रहे थे. मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को इलाज के लिए बीएमसी के सायन और राजावाड़ी अस्पतालों में ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई.