scorecardresearch
 

पुणे में बारिश का कहर, नाले में गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत

धीरज वालेंडरा शनिवार शाम को अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तभी धीरज का पैर फिसल गया और वह जामा मस्जिद से सटे नाले में जा गिरा.

Advertisement
X
पूरे महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है (फाइल फोटो)
पूरे महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है (फाइल फोटो)

Advertisement

महाराष्ट्र में बारिश के कारण एक और बच्चे की मौत हो गई. रायगढ़ का धीरज वालेंडरा शनिवार शाम को अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तभी धीरज का पैर फिसल गया और वह जामा मस्जिद से सटे नाले में जा गिरा. बारिश के कारण नाले का बहाव तेज था और धीरज एक पाईप से टकरा गया. इस टक्कर के कारण 5 साल के धीरज की मौत हो गई.

आसपास के लोगों ने नाले में से धीरज को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज पानी का बहाव और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

इससे पहले लगातार हो रही बारिश के बीच मुंबई के पालघर में गुरुवार तड़के आए भूकंप के झटकों से एक घर की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार गुरुवार तड़के लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 1.5 से 3.8 के बीच दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement