scorecardresearch
 

टोल चुकाए बिना ही पुणे गईं राज ठाकरे की पत्‍नी

महाराष्ट्र सरकार और मनसे के बीच टोल टैक्‍स को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ले रहा. ताजा मामले में मनसे कार्यकर्ता और समर्थक राज ठाकरे की जनसभा में शामिल होने के लिए बिना टोल चुकाए मुंबई से पुणे गए. टोल नहीं चुकाने वालों में राज ठाकरे की पत्‍नी शर्मिला ठाकरे भी शामिल थीं.

Advertisement
X
पति राज ठाकरे के साथ शर्मिला ठाकरे (फाइल फोटो)
पति राज ठाकरे के साथ शर्मिला ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र सरकार और मनसे के बीच टोल टैक्‍स को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ले रहा. ताजा मामले में मनसे कार्यकर्ता और समर्थक राज ठाकरे की जनसभा में शामिल होने के लिए बिना टोल चुकाए मुंबई से पुणे गए. टोल नहीं चुकाने वालों में राज ठाकरे की पत्‍नी शर्मिला ठाकरे भी शामिल थीं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, समर्थकों ने शर्मिला ठाकरे से आग्रह किया था कि वह मनसे प्रमुख द्वारा टोल के खिलाफ शुरू किए गए आंदोलन में शामिल हों. ऐसे में शर्मिला रायगढ़ जिले के खालापुर टोल नाके पर टोल का भुगतान किए बिना ही आगे बढ़ गईं.

शर्मिला ने कहा, 'हमने टोल का भुगतान करना बंद कर दिया है. हमने इस बार भी टोल का भुगतान नहीं किया. सरकार जब तक हिसाब नहीं देती हम टोल का भुगतान नहीं करेंगे.' उन्‍होंने आगे कहा कि लोगों को नियम तोड़कर सूचना प्राप्त करने का साहस दिखाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement