ठाणे जिले के एक गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला मजदूर से कथित तौर पर बलात्कार किया. डोंबीवली के मनपाड़ा पुलिस थाना निरीक्षक केडी परदेशी ने आज यहां बताया कि कल रात घर लौटने के लिए पीड़िता बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी.
उसी समय अपने दोस्त के साथ जा रहे आरोपी संतोष बाने ने अपनी मोटरसाइकिल से उसे छोड़ने की पेशकश की. चूंकि महिला ठाणे के अंबेरनाथ तालुका के अडावली गांव के रहने वाले बाने को जानती थी, इसलिए वह उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई. महिला की शिकायत के मुताबिक गांव के नजदीक एक जगह पहुंचने पर बाने का दोस्त घर चला गया.
बाद में आरोपी ने महिला को गांव की एक एकांत जगह पर ले जाकर रात में 10 बजे के करीब उसके साथ बलात्कार किया. शिकायत में आगे कहा गया है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर बाने को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोप दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.