महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि शनिवार को 4,205 नए केस रिपोर्ट किए गए थे. इसके अलावा आज 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24,000 के पार पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि आज 6213 संक्रमित कोरोना से ठीक भी हो गए हैं.
राज्य में नए वैरिएंट के पांच मरीज
पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य में B.A.4 के 2 और B.A.5 के तीन नए मामले मिले हैं. नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मुंबई के रहने वाले हैं. इनका सैंपल कलेक्शन 10 से 20 जून के बीच किया गया था. इनमें 0-18 आयु वर्ग का एक, 26-50 आयु वर्ग के 3 और 50 से ज्यादा उम्र का एक मरीज शामिल है. इन पांच मरीजों में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं. अब राज्य में B.A.4 और B.A.5 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 54 पहुंच गई है. इनमें से 15 मरीज पुणे, 33 मरीज मुंबई, 4 मरीज नागपुर और दो मरीज ठाणे के रहने वाले हैं.
एक्टिव केसों की संख्या 24 हजार के पार
अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 24,608 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई में 12,727 और फिर ठाणे में 5,301 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 97.83 फीसदी है. राज्य में अब तक कुल 77,90,153 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.