scorecardresearch
 

पैरोल की मियाद पूरी होने के बाद संजय दत्त जेल लौटे

हिंदी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त आज पैरोल की मियाद पूरी होने के बाद पुणे स्थित यरवदा जेल लौट आए.

Advertisement
X
संजय दत्‍त
संजय दत्‍त

हिंदी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त आज पैरोल की मियाद पूरी होने के बाद पुणे स्थित यरवदा जेल लौट आए.बीते 21 दिसंबर को दत्त को पैरोल दी गई थी और बाद में दो बार इसे बढ़ा दिया गया. उन्होंने अपनी पत्‍नी मान्यता की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांगी थी.

Advertisement

दत्त 12 मार्च, 1993 के मुंबई बम धमाकों से पहले अवैध ढंग से एके-56 रखने एवं नष्ट करने के मामले में पांच साल की सश्रम सजा काट रहे हैं. पिछले साल मई में दत्त ने टाडा अदालत के समक्ष समर्पण किया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को बरकरार रखा था.

इस पैरोल से पहले भी दत्त को अक्तूबर महीने में 15 दिनों के लिए पैरोल मिली थी. पैरोल को लेकर दत्त के घर और जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Advertisement
Advertisement