महाराष्ट्र के सतारा में गुरूवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के सुबह 7 बजकर 47 मिनट 07 सेकंड पर आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. इससे इलाके में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
IMD: An earthquake of magnitude 4.8 struck Satara. Maharashtra at 7:48 am today.
— ANI (@ANI) June 20, 2019
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सतारा में था. इसकी गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप आने के बाद इलाके में हलचल मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए.
महाराष्ट्र में भूकंप (फोटो-IMD)
जापान में आया भूकंप
इससे पहले जापान में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हिस्से में मंगलवार रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 रही. भूकंप का केंद्र समुद्र के उस तट के पास था जो कि निगाता और यामागाता प्रान्तों को अलग करता है. जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूंकप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. हालांकि 3 घंटे बाद ही सुनामी अलर्ट हटा लिया गया. एजेंसी के रिकार्ड के मुताबिक, सुनामी की लहरें अवाशिमा, सकाता, साडो, वाजिमा और निगाता में देखी गईं, जहां वे 0.1 मीटर (चार इंच से कम) की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंची.