scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बीफ के शक में बुजुर्ग को पीटने वालों पर एक्शन, पुलिस ने बढ़ाई ये 2 सख्त धाराएं

महाराष्ट्र में बीफ के शक में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में हमला करने के आरोपी को अदालत ने बिना शर्त जमानत दे दी थी. इसके बाद पुलिस ने जमानत रद्द करने की मांग की थी और इस आवेदन के बाद अदालत ने जमानत रद्द करने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
File Photo
File Photo

महाराष्ट्र में बीफ के शक में बुजुर्ग से मारपीट के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 2 धाराएं और जोड़ दी हैं. ठाणे पुलिस ने इस केस में जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्दों का प्रयोग करना (BNS की धारा 302) और डकैती या डकैती करते समय घातक हथियार का उपयोग करना या किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाना (BNS की धारा 311) को जोड़ा है. इन मामलों में दोष साबित होने पर कम से कम 7 साल की सजा होती है.

Advertisement

बता दें कि इस मामले में 72 साल के बुजुर्ग पर हमला करने के आरोपी को अदालत ने बिना शर्त जमानत दे दी थी. इसके बाद पुलिस ने जमानत रद्द करने की मांग की थी और इस आवेदन के बाद अदालत ने जमानत रद्द करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद जांच अधिकारी को जमानत पर आए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने की अनुमति मिल गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मजदूर की हत्या तो महाराष्ट्र में बुजुर्ग की ट्रेन में पिटाई... बीफ के शक पर भीड़ ने की क्रूरता की हदें पार

मारपीट के बाद हो गई ये समास्याएं

धुले-मुंबई एक्सप्रेस में हमले का शिकार हुए जलगांव के बुजुर्ग (72) मोहम्मद अशरफ अली हुसैन से जब आजतक की टीम बात करने पहुंची तो उन्होंने बताया,'ट्रेन में कुछ लोगों के हमला करने के बाद उनकी आंख में गंभीर चोट आई है. मूत्र मार्ग में चोट और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो गई हैं.'

Advertisement

'आरोपियों को जमानत मेरे साथ अन्याय'

आजतक से बात करते हुए मोहम्मद अशरफ अली ने कहा,'मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई. यह मेरे साथ अन्याय है और मैं न्याय की मांग करता हूं. मैं अपनी आंखों से ठीक से देख नहीं सकता. मेरे मूत्र मार्ग से खून आ रहा है, उन्होंने मुझे वहां लात मारी थी. मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता. मुझे सीने में दर्द है. मुझे भारत की अदालतों पर भरोसा है और मुझे न्याय मिलेगा. मेरे साथ जो हुआ वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement