महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. उल्हासनगर इलाके में एक आवासीय बिल्डिंग के स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन से चार लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है. ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक बड़ा स्लैब पांचवे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. इमारत का नाम साईं सिद्धी है जो उल्हासनगर के नेहरू चौक पर स्थित है. यह घटना रात साढ़े नौ बजे के करीब की बताई गई है. यह बिल्डिंग पांच फ्लोर की थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे 5वीं मंजिल का स्लैब नीचे गिरा और चौथी, तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे आ गया. हादसे के वक्त 5वीं और पहली मंजिल में लोग मौजूद थे. बाकी मंजिल खाली थी. इंमारत करीब 26 साल पुरानी है. इस इमारत में 29 परिवार रहते थे. अब तक मलबे से 7 शवों को निकाला जा चुका है. कइयों के फंसे होने की आशंका भी है. फिलहाल इमारत को सील कर दिया गया है.
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ घटनास्थल पर है. ये लोग मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं.