scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः मंदिर खोलने को लेकर विवाद में शरद पवार की एंट्री, पीएम को लिखी चिट्ठी

शरद पवार ने पीएम को लिखे पत्र में कुछ मंदिरों का जिक्र करते हुए कहा है कि ये कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां दो गज की दूरी का पालन कराना असंभव होगा. उन्होंने राज्यपाल के पत्र की भाषा पर भी आश्चर्य जताया है.

Advertisement
X
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटोः पीटीआई)
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
  • गिनाए कोरोना से जंग में राज्य सरकार के प्रयास
  • कहा- मंदिर खुले तो दूरी का पालन कराना असंभव

महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने के मुद्दे पर राजनीति गर्म है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनता के लिए धार्मिक स्थल खोलने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा तो विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए.

Advertisement

सियासी पारा उफान पर आया तो अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार भी मंदिर को लेकर जारी जंग में कूद पड़े. शरद पवार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. शरद पवार ने चिट्ठी ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जनता के लिए धार्मिक स्थल खोलने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है.

देखें: आजतक LIVE TV

एनसीपी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने की जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से मिली. शरद पवार ने पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए लिखा है कि प्रदेश में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है.

Advertisement

उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक, पंढ़रपुर के विट्ठल मंदिर, शिर्डी के साईं मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा है कि यहां सामान्य दिनों में भारी भीड़ देखी जाती है. पवार ने पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि ये कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां दो गज की दूरी का पालन कराना असंभव होगा. उन्होंने साथ ही राज्यपाल के पत्र की भाषा पर भी आश्चर्य जताया है.

गौरतलब है कि एनसीपी ने भी राज्यपाल पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र सरकार सभी मंदिर खोलने की अनुमति दे. वहीं, शिवसेना की ओर से संजय राउत ने मोर्चा संभालते हुए कहा था कि शिवसेना न हिंदुत्व भूली है और न ही भूलेगी. उन्होंने हिंदुत्व को शिवसेना की आत्मा बताया था.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement