केंद्रीय कृषि मंत्री एवं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले की राजनीतिक स्थिति और विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मानिकराव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और प्रदेश एनसीपी कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र अवहद बैठक में मौजूद थे.
पवार ने एनसीपी मंत्रियों और लोकसभा उम्मीदवारों के साथ शनिवार को बैठक की. कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर जिला इकाई प्रमुखों के साथ हाल ही में बैठक की थी.
दोनों ही पार्टियां कह चुकी हैं कि वे गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.