महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक 20 जुलाई को शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. पहले चरण में बीजेपी और शिंदे गुट के 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं. बचे हुए मंत्रियों को मॉनसून सत्र के बाद शपथ दिलवाई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है इसलिए सत्र शुरू होने से पहले ही मंत्रियों को शपथ दिलाकर उन्हें विभाग दे दिए जाएंगे.
पहले सूचना थी कि उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में होने के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार टाला जा रहा है लेकिन बाद में एकनाथ शिंदे कैंप के विधायक ने ये संकेत दे दिए थे कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम को तौर पर 30 जून को शपथ ली थी.
कैबिनेट को लेकर मोदी, शाह से हुई थी मुलाकात
दो हफ्ते पहले एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने नई दिल्ली में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से इस मुलाकात में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है.
'मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जल्दबाजी नहीं'
एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पिछले दिनों मीडिया से कहा था कि 16 और 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी होगी. 18 जुलाई को मतदान होगा. केसरकर ने कहा, विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त रहेंगे, ऐसे में किसी के पास शपथ की तैयारी के लिए समय नहीं होगा. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा था कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है.
शिवसेना से बगावत कर सीएम बने शिंदे
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में विधानपरिषद के चुनाव के बाद बगावत कर दी थी. उनके साथ शिवसेना के बागी विधायकों ने पहले सूरत का रुख किया था. इसके बाद सभी गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे थे. एकनाथ शिंदे गुट में कुल 50 विधायक हैं. इनमें से 40 शिवसेना के और 10 निर्दलीय हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे 30 जून को बीजेपी के समर्थन से सीएम बने हैं.