महाराष्ट्र में सरकार बनने की अनिश्चितता के बीच शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को पुणे में IFFCO टोक्यो इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसानों के इंश्योरेंस से जुड़े क्लेम क्लियर किए जाएं.
राज्य में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर रस्साकशी जारी है और दोनों पक्ष झुकने को राजी नहीं हैं.Maharashtra: Shiv Sena workers vandalised IFFCO Tokio Insurance Company office, today, in Pune demanding clearance of insurance claims of farmers. pic.twitter.com/0OViFUI7JL
— ANI (@ANI) November 6, 2019
शिवसेना सक्रिय
लेकिन इस बीच शिवसेना किसान के नाम पर राज्य में सक्रिय है और उसने पुणे में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह तोड़फोड़ किसानों के इंश्योरेंस क्लेम को मंजूर करने की मांग के मुद्दे पर की है.ऐसा नहीं है कि शिवसैनिकों ने पहली बार अपनी मांगों को लेकर किसी या विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन या तोड़फोड़ की है. अगस्त 2009 में कांग्रेस राज के दौरान मुंबई में बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ शिवसैनिकों ने कोलाबा के बेस्ट भवन में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव किया.
उस समय बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता कोलाबा के बेस्ट भवन के अंदर घुसकर ऑफिस में तोड़फोड़ की और नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा बेस्ट की तीन बसों के शीशे भी तोड़ दिए थे.