scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: होटल हयात के कर्मचारियों की रुकी सैलरी, शिवसेना के सहयोगी संगठन ने भेजा नोटिस

भारतीय कामगार सेना ने यह नोटिस भेजा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन इंडस्ट्रियल कोर्ट का रुख करेगा.

Advertisement
X
शिवसेना के सहयोगी संगठन, भारतीय कामगार सेना ने होटल हयात को नोटिस भेजा है. (फाइल फोटो)
शिवसेना के सहयोगी संगठन, भारतीय कामगार सेना ने होटल हयात को नोटिस भेजा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय कामगार सेना ने भेजा नोटिस
  • वेतन नहीं देने पर कोर्ट जाने की धमकी

शिवसेना के नेतृत्व वाले एक यूनियन ने हयात रेजेंसी को नोटिस भेजा है. यह नोटिस होटल के स्टाफ की पगार नहीं मिलने के संबंध में भेजा गया है. होटल पर यह भी आरोप लगाया गया है कि होटल ने पिछले दो दिन से बुकिंग लेनी बंद कर दी है और होटल स्टाफ को पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है.

Advertisement

भारतीय कामगार सेना ने यह नोटिस भेजा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन इंडस्ट्रियल कोर्ट का रुख करेगा. भारतीय कामगार सेना के मनोज धूमल चितनिस  ने कहा कि हमने होटल के मैनेजमेंट से बात की. वे लोग होटल को जल्द खोलने के मूड में नहीं हैं. अगर उन लोगों ने बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया तो हम कोर्ट  जाने की तैयारी करेंगे.

इसपर भी क्लिक करें- महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सीरम ने पूरा नहीं किया वैक्सीन का वादा, केंद्र के दबाव में लंदन गए अदार

उधर, इस मामले पर होटल हयात की तरफ से बयान जारी किया गया है.सभी ऑन रोल स्टाफ को सूचित किया जाता है कि एशियन होटल (वेस्ट) लिमिटेड की तरफ से कोई फंड नहीं आ रहा है. मुंबई हयात रेजेंसी के मालिक इस वजह से वेतन देने में असमर्थ हैं. नतीजतन यह फैसला लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से होटल हयात की सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अगले आदेश तक होटल बंद रहेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement