scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सोलापुर को मिला नए साल का तोहफा, 45 किलोमीटर का रिंग रोड बनकर तैयार

सोलापुर के बाहरी हिस्से के कुल 5 खंड को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ने के लिए रिंग रोड के निर्माण का काम ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर रिंग रोड प्राइवेट लिमिटेड दिया गया था. इसके निर्माण से अब क्षेत्र के आसपास का अधिक विकास होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के सोलापुर में काफी समय से लोग बेहतर परिवहन सेवा की मांग कर रहे थे. अब शिंदे सरकार ने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड समय में सोलापुर रिंग रोड परियोजना पूर्ण कराकर नए साल का तोहफा दिया है. दरअसल, सोलापुर के बाहरी हिस्से के कुल 5 खंड को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ने के लिए रिंग रोड के निर्माण का काम ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर रिंग रोड प्राइवेट लिमिटेड दिया गया था. इसके निर्माण से अब क्षेत्र के आसपास का अधिक विकास होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. 

Advertisement

जिले के केगांव, देगांव, बेलाटी, कवठे, सोरेगांव, कुंभारी और दोड्डी जैसे कई क्षेत्रों को सोलापुर शहर से जोड़ने के लिए कंपनी को लगभग 45 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का काम गत वर्ष 20 मई को दिया गया, जिसे नियत समय से पहले पूरा कर लिया.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमय प्रताप सिंह ने बताया कि इस रिंग रोड परियोजना में कुल 5 खंड सोलापुर के बाहरी हिस्से को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ते हैं. इस परियोजना में पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन / 4-लेन राजमार्ग का निर्माण शामिल है. परियोजना में पुलों और पुलियों का चौड़ीकरण और पुनर्वास, मौजूदा राजमार्ग के साथ बेहतर फुटपाथ का निर्माण आदि शामिल है. 

उन्होंने बताया कि इस नई विकसित सड़क नेटवर्क से ना सिर्फ लोगों की आवाजाही में सुधार होगा बल्कि कृषि, वाणिज्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए अच्छी परिवहन प्रणाली से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा. इसके अलावा इस बेहतर सड़क नेटवर्क से इलाके में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने में भी मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement