scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के सोलापुर में हादसा, दीवार ढहने से 6 लोगों की मौत

सोलापुर जिले के पंढरपुर में बुधवार को हादसा हो गया. यहां एक दीवार ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई. चंद्रभागा नदी किनारे घाट पर बनी दीवार ढहने से ये हादसा हो गया.

Advertisement
X
सोलापुर में गिरी इमारत (फाइल फोटो)
सोलापुर में गिरी इमारत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के सोलापुर में हादसा
  • दीवार ढहने से 6 लोगों की मौत
  • राहत और बचाव कार्य है जारी

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में बुधवार को हादसा हो गया. यहां एक दीवार ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई. चंद्रभागा नदी किनारे घाट पर बनी दीवार ढहने से ये हादसा हो गया. उप जिलाधिकारी के अनुसार, 7 लोगों के दबे होने की जानकारी थी, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

बीते महीने गुजरात में वडोदरा के बावा मान पूरा इलाके में भी नव निर्मित इमारत गिर गई थी. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी. लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी. इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे.

देखें: आजतक LIVE TV

कुछ दिन पहले इसी तरह महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में इमारत गिर गई थी जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी. जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे. बड़ी संख्या में लोगों को मलबे में दब गए थे जिन्हें निकाला गया. इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने 4 दर्जनों से अधिक लोगों को खोजा निकाला था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement