scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नागपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक से कुचलकर 50 भेड़ों की मौत, 15 गंभीर जख्मी

महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया है. नागपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों की कुचल दिया है. इस हादसे में 50 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई है. जबकि 15 भेड़ें गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के बारे में जानकारी की है.

Advertisement
X
चरवाहा भेड़ों के झुंड को लेकर जा रहा था.
चरवाहा भेड़ों के झुंड को लेकर जा रहा था.

महाराष्ट्र के नागपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां भंडारा-नागपुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने 50 से ज्यादा भेड़ों को कुचलकर मार डाला. हादसा नागपुर जिले के मौदा पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गुजरात के कच्छ का रहने वाला चरवाहा गोवा रब्बानी (53) मंगलवार सुबह करीब 3.15 बजे भेड़ों के झुंड को चापेगड़ी कुही इलाके की ओर ले जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया.

हादसे के बाद भाग गया ट्रक चालक

हादसे में 50 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. दुर्घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. बाद में कुछ और भेड़ों के मरने की खबर है.

चरवाहे का 5 लाख रुपए का नुकसान

पुलिस ने बताया कि हादसे में चरवाहे को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी ड्राइवर और ट्रक के बारे में पता किया जा रहा है. हालांकि, अब तक कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र: जिंदा जल गए 26 लोग... नींद में थे यात्री, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर में ब्लास्ट, फिर धधक उठी बस

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने से हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ था. एक जुलाई को बुलढाना जिले के सिंदखेड़ राजा शहर के पास बस पलट गई थी. हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई थी. सिटीलिंक ट्रेवल्स की लग्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई.

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसे, नागपुर में छह तो अमरावती में 5 लोगों की मौत, देखें VIDEO

बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर जा रही बस का टायर फट गया था, जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलटी तो उसमें आग लग गई.

 

Advertisement
Advertisement