महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और सीट नंबर के जरिए परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही देख सकते हैं. इस साल लगभग 17 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे इसी महीने की 2 तारीख को आए थे.
नतीजे देखने के लिए क्लिक करें
http://www.mahresult.nic.in/ या http://results.maharashtraeducation.com/
SMS से पाएं नतीजे
मोबाइल के जरिए भी आप देख सकते हैं नतीजे. महाराष्ट्र बोर्ड के परीक्षार्थी 10वीं के नतीजे जानने के लिए MHSSC लिख कर स्पेस दें फिर अपना सीट नंबर लिखें और इसे 57766 पर भेज दें.
MHSSC
महाराष्ट्र राज्य के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 10वीं के परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 27 मार्च 2014 तक आयोजित किया. इसमें पहला पेपर मातृभाषा जबकि अंतिम द्वितीय/तृतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की गई.
पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 2 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. पिछले साल 15 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. महाराष्ट्र में 3,812 सेंटरों के 21,000 स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया. 9 जिलों में इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया. ये जिले हैं- पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, तालूर और कोंकण.