महाराष्ट्र के धुलै में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. भारी मात्रा में हथियारों के बरामद होने के बाद भाजपा नेता राम कदम का कहना है कि महाराष्ट्र में बड़े दंगे कराने की साजिश रची जा रही है. साथ ही भाजपा नेता ने कुछ सवाल भी उठाए हैं. उधर, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफअतार किया है.
गुरुवार को धुलै के सोंगिर में पुलिस ने 89 तलवार-हथियारों का जखीरा बरामद किया. मामले के सामने आने के बाद भाजपा नेता ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि राज्य में आखिर कौन दंगा कराना चाहता है, क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से इस मामले की जड़ तक जाकर जांच कराएगी.
राम कदम की ओर से उठाए गए तीन सवाल....
- आखिर महाराष्ट्र में कौन दंगे कराना चाहता है?
- क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है?
- क्या ठाकरे सरकार इसकी मूल तक जाकर जांच करेगी?
भाजपा नेता राम कदम ने यह भी आरोप लगाया कि जहां-जहां जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां इन हथियारों को भेजा जा रहा था. उन्होंने कहा कि हथियार (तलवारें) कांग्रेस शासित राजस्थान राज्य से आए हैं और राज्य के धुले क्षेत्र में पकड़े गए हैं. राम कदम ने दावा किया कि इन हथियारों को राजस्थान से जालना भेजा जा रहा था. उन्होंने सवाल उठाया कि हथियारों का इतना बड़ा जखीरा आखिर किस उद्देश्य से भेजे गए हैं. उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे इस पर गौर करेंगे?
पुणे में बरामद की गई थी 97 तलवारें
राम कदम ने कहा कि इससे पहले भी राज्य में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पहले पुणे में तलवारें और शस्त्र बरामद किए गए थे जो औरंगाबाद ले जाए जा रहे थे और अब धुले में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. बता दें कि तीन सप्ताह पहले पुणे ेमें 97 तलवारें बरामद की गई थीं. मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया गया था. तलवारों के अलावा आरोपियों के पास से खुखरी और अन्य सामान भी बरामद किए गए थे. जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई थी कि बरामद तलवारों को औरंगाबाद और अहमदनगर भेजा जाना था.
ये भी पढ़ें