scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुणे में ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान छात्रों को मधुमक्खियों ने काटा, 21 अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra pune) में अंबा अंबिका गुफाओं के पास ट्रेकिंग कर रहे छात्रों के दल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे 21 छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुणे में ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान छात्रों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला. (Representative image)
पुणे में ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान छात्रों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में पुणे की जुन्नार तहसील का मामला
  • अंबा अंबिका गुफाओं के पास कर रहे थे ट्रेकिंग

महाराष्ट्र में पुणे (Maharashtra pune) की जुन्नार तहसील में रविवार को एक ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान (trekking trip in Pune) मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया. इसके बाद 21 स्कूली छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेड़ स्थित डायनेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के आठवीं और नौवीं कक्षा के 64 छात्रों का एक समूह चार शिक्षकों और कई गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ अंबा अंबिका गुफाओं के पास ट्रेकिंग कर रहा था.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, ट्रेकिंग (trekking trip in Pune) के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया. 21 छात्रों को मधुमक्खियों ने काट लिया. यह घटना शाम 4 बजे की है. पुणे जिला परिषद के खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र माली ने कहा कि मधुमक्खियों के हमले के बाद 21 छात्रों को नारायणगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मधुमक्खियों के हमले के बाद आ रही ये समस्या

विघ्नहर नर्सिंग होम में छात्रों का इलाज किया जा रहा है. वहां के टॉक्सिनोलॉजिस्ट डॉ. सदानंद राउत ने कहा कि उन्हें मतली, त्वचा पर चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. उन्होंने कहा कि मधुमक्खियों के हमले में घायल 21 छात्रों में से 19 लड़कियां हैं, जिनमें से छह ब्लड प्रेशर में गिरावट के कारण कुछ गंभीर स्थिति में हैं.

Advertisement
Advertisement