scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: H3N2 वायरस की चपेट में आकर छात्र की मौत, MBBS की कर रहा था पढ़ाई

महाराष्ट्र के अहमदनगर में H3N2 वायरस की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. युवक की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी H3N2 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. युवक की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में H3N2 वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कई राज्यों में इसके संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. अब इस वायरस को लेकर महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है, जहां इस वायरस की वजह से एमबीबीएस की पढाई करने वाले एक युवा की मौत हो गई है. अहमदनगर के विठ्ठल राव विखे पाटील मेडिकल कॉलेज मेंं एमबीबीएस की पढाई करने वाले 23 साल का युवक, पिछले हफ्ते ही कोंकण के अलीबाग मे पिकनिक मनाने गया था.

Advertisement

कोविड और H3N2 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पिकनिक मनाने के दौरान युवक के दोस्त भी उसके साथ थे. बाद में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई तो उसका कोविड टेस्ट किया गया और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. उसके बाद उसे अहमदनगर एक निजी अस्पताल मे भर्ती किया गया था. सोमवार की रात 10 बजे उसकी युवक की मौत हो गई.  युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उसके ब्लड में H3N2 वायरस पाया गया है. एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक के साथ गये अन्य छात्र भी कोविड पॉजिटिव पाये गये थे. पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया था.  

मौत की होगी जांच

जिला अस्पताल के डीन संजय घोगरे ने बताया की जिस युवक की मौत हुई है, वो पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ कोंकण मे पिकनिक मनाने के लिए गया था और वहां से जब लौटा तो उसे सर्दी खासी की तकलीफ होने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी कोविड 19 और H3N2 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और बाद में उसे वेंटीलेंटर पर तक रखा गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गयी ओर उसकी मौत हो गई. युवक के संपर्क मे आये उसके 7 दोस्त और उनके संपर्क मे आये 60 लोगों का भी टेस्ट किया गया है. युवक के मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया है और उसकी मौत की जांच के लिए 10 डॉक्टरों की जांच कमेटी का गठन किया गया है.

Advertisement

कैसे होते हैं लक्षण

H3N2 इन्फ्लुएंजा ए वायरस का सब-टाइप है. H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस संक्रमित व्यक्ति से से खांसी या छींक के माध्यम से किसी स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचता है. H3N2 वायरस के संक्रमण के सामान्य लक्षण फ्लू की तरह हैं. इस वायरस की चपेट में आने पर बुखार या तेज ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या कुछ मामलों उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं. सांस लेने में कठिनाई भी इस वायरस के लक्षण हो सकते हैं जो तीन सप्ताह तक बने रहते हैं।


कोविड-19 से कितना अलग

कोविड-19 जूनोटिक बीमारी है. यानी यह जानवरों से इंसान और इंसान से जानवरों में फैल सकता है. इस वायरस का नाम SARS-CoV-2  है और इसके कारण फैलने वाली बीमारी को WHO ने COVID-19 नाम रखा था. दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, 'काफी साल पहले एक H1N1 के कारण एक महामारी आई थी. उस वायरस का सर्कुलेटिंग स्ट्रेन अब H3N2 है और यह एक सामान्य इन्फ्लूएंजा स्ट्रेन है. इसके अधिक मामले देखे जा रहे हैं क्योंकि यह म्यूटेट हो रहा है. इस वायरस के खिलाफ लोगों में इम्यूनिटी कुछ कम देखी जा रही है इसलिए अतिसंवेदनशील लोगों को यह आसानी से संक्रमित कर रहा है.' 

बचाव ही सुरक्षा

Advertisement

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत के इंटरनल मेडिसन डायरेक्टर, डॉ. रोमेल टिक्कू (Dr. Rommel Tickoo) ने कहा, 'किसी भी अन्य वायरस की ही तरह H3N2 वायरस वायरस से बचने के लिए उचित सावधानी बनाए रखें, मास्क लगाएं, हाथ साफ रखें और संक्रमण से बचने के लिए चेहरे-आंखों को बार-बार छूने से बचें. लोगों ने मास्क लगाना और उसे गंभीरता से लेना बंद कर दिया है लेकिन फेस मास्क फ्लू के प्रसार को रोक सकता है और हानिकारक कणों को भी शरीर में जाने से रोकता है इसलिए मास्क जरूर लगाएं.'

Updates:

पुणे के पिंपरी चिंचवड में एच3एन2 वायरस से 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक का इलाज पीसीएमसी के यशवंतराव चव्हाण मेडिकल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया है कि मरीज को कोमोरबिडिटी थी.


 

Advertisement
Advertisement