scorecardresearch
 

Maharashtra: सबूतों की कमी की वजह से कोर्ट ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी छोटे भाई को बरी किया  

ठाणे की एक कोर्ट ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. छोटे भाई पर आरोप था कि उसने साल 2015 में गुस्से में आकर बड़े भाई की हत्या कर दी थी. हालांकि अब कोर्ट ने उसे आरोपों से बरी कर दिया है.

Advertisement
X
कोर्ट ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी को बरी किया
कोर्ट ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी को बरी किया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने अपने बड़े भाई की हत्या के आरोपी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने 32 वर्षीय युवक को बरी करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूत पर्याप्त नहीं हैं और अविश्वनीय हैं.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस जी इनामदार ने कहा कि अभियोजन पक्ष कथित आरोपी गुलशन गोली बहनवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोप साबित करने में विफल रहा. कोर्ट के इस आदेश की कॉपी आज ही उपलब्ध कराई गई.  

दोनों भाइयों में अकसर होता था झगड़ा

अभियोजक ने अदालत को बताया था कि कथित आरोपी अपने बड़े भाई रवि के साथ अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था. 16 अप्रैल 2015 को, गुलशन ने उल्हासनगर में अपने घर पर गुस्से में पीड़ित का गला घोंट दिया.  

ये भी पढ़ें- जमीन के लिए गला काटकर की थी बड़े भाई की हत्या... कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने बताई सबूतों की कमी 

न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूत आरोपी को दोषी ठहराने के लिए अपर्याप्त और अविश्वसनीय थे. इन सबूतों से आरोपी के खिलाफ अपराध साबित नहीं हुआ. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement