महाराष्ट्र के ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे 8 मजदूरों में से तीन की मौत हो गई है. ठाणे के ढोकली में प्राइड प्रेजिडेंसी लग्जिरिया इलाके में देर रात 130 क्यूबिक मीटर गहरे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 8 मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 3 की मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया है. मृतकों के शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं जबकि रेस्क्यू किए गए 5 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Thane West: 8 people got stuck in a 130 cubic meter deep Sewage Treatment Plant at Pride Presidency Luxuria in Dhokali around 12:25 am today. 3 of them died in the incident, rest 5 were rescued. Bodies handed over to police. #Maharashtra pic.twitter.com/XqzFGKw3cb
— ANI (@ANI) May 10, 2019
जानकारी के मुताबिक यह सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कर रहे थे, जहां वो जहरीली गैस की चपेट में आ गए. बता दें कि सीवर की सफाई के दौरान मजदूरों की मौत का यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के सलारपुर गांव में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत डूबने से हुई थी. हादसा उस वक्त हुआ था दो सफाईकर्मी सीवर के गहरे गड्ढ़े में उतरकर जाम सीवर को खोलने के लिए पाइप से मिट्टी हटा रहे थे. जैसे ही सफाईकर्मियों ने बंद पाइप में से मिट्टी हटाई तो तेज गति से पानी भर गया और दोनों सफाईकर्मी डूब गए.