scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे 3 लोगों की मौत, 5 को बचाया गया

ठाणे के ढोकली में प्राइड प्रेजिडेंसी लग्जिरिया इलाके में देर रात 130 क्यूबिक मीटर गहरे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 8 लोग मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया है.

Advertisement
X
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (फोटो-ANI)
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (फोटो-ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसे 8 मजदूरों में से तीन की मौत हो गई है. ठाणे के ढोकली में प्राइड प्रेजिडेंसी लग्जिरिया इलाके में देर रात 130 क्यूबिक मीटर गहरे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 8 मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 3 की मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों को बचा लिया गया है. मृतकों के शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं जबकि रेस्क्यू किए गए 5 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कर रहे थे, जहां वो जहरीली गैस की चपेट में आ गए. बता दें कि सीवर की सफाई के दौरान मजदूरों की मौत का यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के सलारपुर गांव में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत डूबने से हुई थी. हादसा उस वक्त हुआ था दो सफाईकर्मी सीवर के गहरे गड्ढ़े में उतरकर जाम सीवर को खोलने के लिए पाइप से मिट्टी हटा रहे थे. जैसे ही सफाईकर्मियों ने बंद पाइप में से मिट्टी हटाई तो तेज गति से पानी भर गया और दोनों सफाईकर्मी डूब गए.

Advertisement
Advertisement