महाराष्ट्र के ठाणे में आवासीय इलाके में अपने फ्लैट में सेक्स रैकेंट चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय परिसर में अपने फ्लैट से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने 12 फरवरी को परिसर पर छापा मारा और एक महिला को बचाया.
यह भी पढ़ें: ढाबों के लिए प्रसिद्ध है मुरथल, वहां स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
आरोपी दत्ताराम सावंत (58) वर्तक नगर इलाके में स्थित फ्लैट का इस्तेमाल रैकेट चलाने के लिए कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 (पीआईटीए) की धारा 143(1) (मानव तस्करी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने कहा राज्य में जिस्मफरोशी के मामले को लेकर पुलिस एक्टिव और खास निगरानी रख रही है. जहां से भी इस तरह की खबरें आती हैं, वहां कार्रवाई की जाती है. इससे पहले भी पुलिस टीम की तरफ से राज्य के कई इलाकों में कार्रवाई की जा चुकी है.