महाराष्ट्र के ठाणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने महिला को लूटने और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है. आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है.
7 अक्टूबर की बताई जा रही है घटना
पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पनवेल के पास एक गांव से 45 वर्षीय व्यक्ति को अक्टूबर में 49 वर्षीय महिला को लूटने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है. वलप गांव में संगीता अगवाने ट्यूशन क्लास से लौट रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह में कपड़े ठूंसकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: भूख-प्यास से तड़पकर मर गई घर में कैद मां, बेटे पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला है आरोपी
इसके बाद आरोपी महिला के पास से करीब 1.95 लाख रुपये के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूट लिए. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाया है. जिसके पास लूटे गए कीमती सामान मिले हैं.
रीवा के व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी शरद साहू तक पहुंची, जो वलप गांव में रह रहा था. उसे 21 दिसंबर को हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.