scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पालघर में तस्करी करके लाए गए दो कछुओं को बचाया गया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक लोकल ट्रेन में कार्डबोर्ड बॉक्स में कथित तौर पर तस्करी करके लाए गए दो भारतीय स्टार कछुए पाए गए. अधिकारी ने बताया कि एक यात्री को शुक्रवार को दहानू रोड से पालघर जाने वाली ट्रेन की एक सीट पर एक लावारिस गत्ते का डिब्बा मिला और उसके अंदर कछुए दिखे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक लोकल ट्रेन में कार्डबोर्ड बॉक्स में कथित तौर पर तस्करी करके लाए गए दो भारतीय स्टार कछुए पाए गए. अधिकारी ने बताया कि एक यात्री को शुक्रवार को दहानू रोड से पालघर जाने वाली ट्रेन की एक सीट पर एक लावारिस गत्ते का डिब्बा मिला और उसके अंदर कछुए दिखे.

Advertisement

रॉ के संस्थापक और अध्यक्ष और वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा, यात्री ने रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAWW) की हेल्पलाइन पर कॉल किया और कछुओं को बचाने के लिए एक टीम को नियुक्त किया गया.

पालघर की मानद वन्यजीव वार्डन और रॉ सदस्य वैशाली चौहान ने कहा, भारतीय स्टार कछुए संरक्षित प्रजातियां हैं और सबसे अधिक तस्करी वाले जानवरों में से हैं. क्योंकि पालतू जानवरों के बाजारों में उनकी ज्यादा मांग है.

शर्मा ने कहा कि इनकी चिकित्सा जांच की जा रही है और वन विभाग के साथ मिलकर उनका पुनर्वास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी अवैध वन्यजीव गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1926 पर कॉल कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement