scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: उद्धव का सिपहसालार नाराज, पवार के करीबी पावर न मिलने से खफा

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार के साथ ही नाराजगी और बगावत के सुर तेज हो गए हैं. कैबिनेट विस्तार के दौरान संजय राउत नदारद थे. एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी भी कैबिनेट से नजर अंदाज किए जाने के चलते नाराज हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सदस्य संजय राउत
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सदस्य संजय राउत

Advertisement

  • महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कैबिनेट का विस्तार
  • संजय राउत के भाई सुनील राउत मंत्री नहीं बने
  • कांग्रेस-एनसीपी के सहयोगी दल भी नाराज

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट विस्‍तार के साथ ही नाराजगी और बगावती सुर तेज हो गए हैं. उद्धव कैबिनेट में शिवसेना सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत को जगह नहीं मिल सकी है. कैबिनेट विस्तार के दौरान संजय राउत  मौजूद नहीं थे, जिसके उनकी नाराजगी समझी जा सकती है. वहीं, एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी भी कैबिनेट से नजरअंदाज किए जाने के चलते नाराज हैं.

उद्धव कैबिनेट विस्‍तार में संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत को जगह नहीं मिली है. यही नहीं कैबिनेट में संजय राउत के करीबी विधायकों को भी जगह नहीं मिल सकी है. संजय राउत विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन बनाने के समर्थन में काफी मुखर रहे थे. ऐसे में संजय राउत के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न होने से उनकी नाराजगी के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.  

Advertisement

संजय राउत के भाई सुनील राउत मुंबई के विक्रोली से विधायक हैं और सोमवार को महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के मंत्रिपरिषद के विस्तार में मंत्री बनने के प्रबल दावेदार समझे जा रहे थे, लेकिन कैबिनेट विस्तार में उन्हें जगह नहीं मिल सकी है. संजय राउत ने अपने भाई को मंत्री न बनाए जाने को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई नाराजगी जाहिर नहीं की है.

संजय राउत ने आजतक से बात करते हुए अपनी नाराजगी की बात को खारिज किया और कहा कि जहां तक मेरे परिवार का सवाल है, हम मंत्री बनाए जाने पर नजर नहीं रखते. मेरे परिवार की परम्परा मंत्री बनने की नहीं है. हम मंत्री बनने के लिए नहीं, संगठन के लिए काम करते हैं. मेरे भाई सुनील राउत भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वो लंबे समय से विधायक हैं और उन्होंने कभी मंत्री बनना नहीं चाहा. सुनील राउत के अलावा भी मंत्री के कई दावेदर पद न मिलने से नाराज माने जा रहे हैं. शिवसेना विधायक प्रताप सारनिक, तानाजी सावंत, सुनील प्रभु, रवींद्र वायकर, भास्कर जाधव और रामदास कदम भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे.

शिवसेना में संजय राउत सहित कई विधायक नाराज हैं तो एनसीपी में बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी प्रकाश शोलंके चार बार से विधायक हैं, लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. इससे वो इस कदर खफा है कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का ही फैसला कर लिया है.

Advertisement

महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव सीट से एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा और राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने के लिए अयोग्य हैं. वो मंगलवार को  दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपना इस्तीफा देंगे. हालांकि उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि मेरे इस्‍तीफे का कैबिनेट विस्‍तार से कोई संबंध नहीं है.

मंत्रिमंडल विस्तार में आमंत्रित नहीं करने पर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन महा विकास आघाड़ी की सहयोगी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन नेता राजू शेट्टी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए निस्वार्थ रूप से प्रयास करने वाले सभी सहयोगियों की अनदेखी की गई. स्वाभिमानी शेतकरी संगठन पार्टी का एक विधायक हैं.

ऐसे ही पीडब्ल्यूपी की अध्यक्ष जयंत पाटिल भी नाराज हैं और उनकी पार्टी के एक विधायक हैं. ऐसे ही बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी कैबिनेट में जगह न मिलने से खफा हैं. बहुजन विकास आघाड़ी के तीन विधायक चुनकर आए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी के साथ राजीव शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, जंयत पाटिल की  पीडब्लूपी और हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाड़ी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इसके बाद भी उन्हें महा विकास आघाड़ी सरकार में जगह नहीं मिल सकी है.

Advertisement
Advertisement