महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी और सामना की संपादक रश्मि ठाकरे कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. वह फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं.रश्मि ने 11 मार्च को कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी. इससे पहले शनिवार को उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपनी जांच कराई जिसके बाद मेरा टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. मैं अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील करता हूं साथ ही सभी से सतर्कता बरतने का अनुरोध करता हूं. कोविड के तहत जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर
देश में फिलहाल महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. 23 मार्च को महाराष्ट्र में 28,699 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 13,165 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में रिकवरी दर 88.73 प्रतिशत है. अबतक राज्य में 22,47,495 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना से 132 लोगों की मौत का मामला सामने आया. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. 1,85,84,463 लैब सैंपल्स में से 25,33,026 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में 11,77,265 लोग होम क्वारंटीन में हैं. जबकि 11,887 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो ये 2,30,641 है.
23 मार्च तक इन जिलों में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
23 मार्च तक अगर महाराष्ट्र के जिलेवार सबसे अधिकर सक्रिय मामलों की बात करें तो पुणे में 43590, नागपुर में 33160, मुंबई में 26599 केस, थाणे मेें 22513 केस, नासिक में 15710 केस, औरंगाबाद में 15380 केस और नादेड़ में 10106 सक्रिय मामले हैं. 23 मार्च को मुंबई नगरपालिका में 3514 केस सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई. पुणे नगरपालिका में 3145 मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत हो गई थी.नागपुर नगरपालिका में 2279 केस और 11 मौतें, पिंपरी नगरपालिका में 1488 मामले और 5 लोगों की मौत, औरंगाबाद नगरपालिका मेें 1125 मामले और 2 लोगों की मौत और नासिक में 947 मामले और 4 लोगों की मौत का मामला 23 मार्च को सामने आया था.