महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज ठाणे से वीर सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत की. शिवसेना (शिंदे) ने बीजेपी के साथ मिलकर इस गौरव यात्रा का आयोजन किया, जिसमें शिंदे के साथ कई नेता भी शामिल हुए.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन प्रदेश की 288 सीटों में किया जाएगा. आज इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिंदे की विधानसभा और उनका गढ़ माने जाने वाले ठाणे से हुई. आने वाले दिनों में इस यात्रा का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने जताई थी नाराजगी
कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार सावरकर पर हमला कर रहे हैं. सावरकर पर हमले को लेकर उद्धव ठाकरे भी सार्वजनिक मंच से नाराजगी जता चुके हैं और कांग्रेस के नेतृत्व में हुए विपक्षी दलों की बैठक में भी ठाकरे गुट के सांसद नहीं पहुंचे थे. इसके बाद संजय राउत ने सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें सावरकर पर बोलने से बचने की बात कही. कांग्रेस की ओर से राउत को आश्वासन मिला है कि राहुल गांधी और दूसरे नेता सावरकर पर बयानबाजी नहीं करेंगे.
संजय राउत ने यात्रा पर साधा निशाना
वहीं बीजेपी और शिवसेना द्वारा निकाली जाने वाली सावरकर गौरव यात्रा को लेकर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग वीर सावरकर की गौरव यात्रा कर रहे हैं, क्या उनको सावरकर के बारे में पता है कि वह क्या हैं? सावरकर और RSS की विचारधारा का कोई मेल नहीं था. RSS सावरकर का हिंदुत्वाद नहीं मानता था. सावरकर दाड़ी बढ़ाने वालों के ख़िलाफ़ थे. क्या एकनाथ शिंदे दाड़ी काटकर घूमेंगे?