scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 36 सोशल मीडिया पोस्ट से कैसे भड़की हिंसा...सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट

त्रिपुरा की हिंसा की आग पिछले दिनों महाराष्ट्र (maharashtra violence) तक पहुंच गई थी. राज्य के तीन शहरों में दंगे किस तरह फैले इस पर साइबर पुलिस की रिपोर्ट आई है.

Advertisement
X
मालेगांव, अमरावती और नांदेड़ में हिंसा हुई थी (फोटो - पीटीआई)
मालेगांव, अमरावती और नांदेड़ में हिंसा हुई थी (फोटो - पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिपुरा की हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई थी
  • महाराष्ट्र में हिंसा होने का मुख्य कारण सोशल मीडिया की अफवाहें थीं

महाराष्ट्र के मालेगांव, अमरावती और नांदेड़ में हाल ही में हुए दंगों (maharashtra violence) पर राज्य के गृह विभाग को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि भ्रामक और फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में दंगे भड़काए गए. कई ऐसी पोस्ट की गईं, जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हुईं. पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर सकती है.

Advertisement

इस रिपोर्ट में कुल 36 सोशल मीडिया पोस्ट हैं, जिनमें ट्विटर पर 25, फेसबुक पर छह और इंस्टाग्राम की अन्य पांच पोस्ट का जिक्र है. त्रिपुरा से आई एक अफवाह के बाद से महाराष्ट्र में हिंसा भड़कने की दुखद घटना हुई थी.

12 नवंबर को हिंसा के बाद लगा था कर्फ्यू

पुलिस ने इस रिपोर्ट को 'सोशल मीडिया मॉनिटरिंग रिपोर्ट' शीर्षक देकर गृह विभाग को सौंपा है. पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट से ही सभी महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में दंगे भड़काए गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव, अमरावती और नांदेड़ में बीते शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद राज्य में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

गलत सूचनाओं पर यकीन न करें - मुंबई पुलिस

Advertisement

घटना के बाद अमरावती में आपातकालीन सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद कर दिया गया था. वहीं पुलिस ने संदेश जारी कर लोगों से अपील की थी कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी तरह के आपत्तिजनक संदेशों पर भरोसा न करें. त्रिपुरा से चली एक अफवाह के बाद महाराष्ट्र में फैली हिंसा में पथराव हो गया था. पुलिस ने 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.

Advertisement
Advertisement