
Mumbai Weather Updates: मुंबई में सुबह हुई मूसलाधार बारिश से दौड़ते-भागते शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. बारिश का असर मुंबई की सड़कों और रेलवे स्टेशन के अलावा पुलिस स्टेशन तक पानी से लबालब हो चुका है. भारी बारिश के कारण मुंबई के साकीनाका पुलिस परिसर में जल जमाव हो गया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस स्टेशन में विभाग की गाड़ियों के चक्के भी पानी में डूबे दिखे. पुलिस स्टेशन के अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी जल जमाव देखने को मिल रहा है. यहां तक कि पटरियों पर भी पानी भर गया है और कुछ रुट की लोकल ट्रेनों पर भी ब्रेक लगाना पड़ा है. मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल सेवा पर ब्रेक लगने से लोगों को भी काफी परेशान होना पड़ा है.
मुंबई के साकीनाका पुलिस परिसर में सुबह 8 बजे के करीब घुटनों तक पानी जमा हो गया था. मुंबई में कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और दोपहर बाद समुंद्र में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है.
कुर्ला-विद्या विहार में 25 मिनट की देरी से ट्रेनें चल रही हैं. वहीं, हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवा में 20 से 25 मिनट का विलंब देखने को मिला है. हालांकि, ट्रांस हार्बर लाइन सामान्य है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पालघर और नवी मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों सावधान रहने की जरूरत है.