महाराष्टू के ठाणे स्थित भायदंर में एक नाले में 6 साल के बेटे सहित कूद कर एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
नावघर पुलिस थाने के एपीआई अजय आफले ने बताया कि 28 वर्षीय यशोदा होशियार सिंह राणा ने यह कदम सोमवार को उठाया. बताया जाता है कि महिला मोबाइल सर्विस की एक दुकान पर काम करती थी, जहां उसकी दोस्ती उमर अयूब बलसानिया से हुई.
महिला ने अपने गहने बलसानिया को दे दिए. पुलिस ने बताया कि बलसानिया ने कुछ गहने गिरवी रख दिए. प्रतीत होता है कि इससे महिला परेशान थी. नाले से यशोदा और उसके बेटे विकी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यशोदा के पति की शिकायत पर आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत कल रात गिरफ्तार कर लिया गया.