महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण के सहजानंद चौक पर शुक्रवार की सुबह लकड़ी की एक होर्डिंग गिर गई . जिससे सड़क पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लकड़ी के इस बड़े होर्डिंग के गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि होर्डिंग अचानक से बीच सड़क गिर गई.
एक न्यूज एजेंसी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते चौराहे पर कई ऑटो रिक्शा खड़े हुए हैं. जबकि चौराहे पर स्थित दुकानों में लोग बारिश से बचने के लिए खड़े हुए हैं. इसी दौरान लकड़ी की होर्डिंग अचानक से बीच सड़क गिर जाती है. जिसके नीचे कई ऑटो रिक्शा दब जाते हैं.
बारिश नहीं हो रही होती तो हो जाता बड़ा हादसा
बारिश होने के चलते सड़क पर भीड़ नहीं थी. अगर बारिश नहीं हो रही होती तो आने-जाने वाले लोग चौराहे से होकर गुजरते. ऐसे में अगर होर्डिंग गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता और कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
अवैध होर्डिंग गिरने से मुंबई में हो गई थी 14 से ज्यादा लोगों की मौत
मई में मुंबई में अवैध होर्डिंग गिरने के चलते 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई 74 लोग घायल हो गए थे. वहीं, होर्डिंग के नीचे कई लोग तब गए थे. जिन्हें एनडीआरएफ की टीमों की मदद से निकाला गया था. यह होर्डिंग करीब 17040 वर्ग फुट की थी और बिना बीएमसी के परमिशन के इसे लगाया गया था.