महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक नाबालिग लड़की ने 19 साल के युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, युवक को पिछले हफ्ते इस दूसरी जाति की लड़की से कथित प्रेम-संबंधों के चलते निर्वस्त्र करके गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया गया था.
अहमदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर गोरख ने बताया कि मंगलवार रात 15 साल की एक लड़की ने शुभम भारादिया के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ POCSO और 376 के तहत मामला दर्ज किया. लड़की का कहना है कि युवक ने उसके साथ कई बार रेप किया और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी.
मामला सामने आने पर वाम्बूरी गांव के लोगों ने युवक को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर उसके गले में जूते चप्पल की माला डालकर उसे गधे पर घुमाया और उसके परिवार वालों से मारपीट भी की गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक लड़की के साथ रिश्ते में था लेकिन लड़की के दूसरी जाति का होने के कारण ग्रामीण उनके संबंध का विरोध कर रहे थे. मामले में पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.