महाराष्ट्र सरकार की पहल से कलाकारों के न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स के अच्छे दिन आ गए हैं. आर्ट्स कॉलेजों के छात्रों के लिए न्यूड या सेमी न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स को अब 300 रुपये की बजाय 1000 रुपये मिला करेंगे.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने न्यूड मॉडल्स को मिलने वाले मेहनताना में इजाफा किया है. इससे पहले न्यूड मॉडल्स को एक दिन के सेशन के लिए 300 रुपये मिला करते थे, लेकिन अब ऐसे मॉड्ल्स को एक दिन के 1000 रुपये दिए जाएंगे.
सेमी न्यूड पोज देने वाले मॉडल्स को अब पहले के 250 रुपये के मुकाबले 600 रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले रेट फरवरी 2011 में फिक्स किए गए थे. मॉड्ल्स को बढ़ा मेहनताना नए अकेडमिक सत्र से मिला करेगा.
हालांकि ऑर्ट्स कॉलेजों का कहना है कि इससे परेशानी बढ़ने वाली है. गर्वंमेंट ऑर्टस कॉलेज, औरंगाबाद के डीन गोविंद पवार ने कहा कि लाइफ मॉड्ल्स का मिलना अब नामुमकिन हो जाएगा.