देश में जहां नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ तो वहीं इस कानून पर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा. महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे ने कानून को राज्य में लागू करने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तीनों पार्टियों के नेताओं से सलाह लेकर इस पर फैसला करेंगे.
Maharashtra Home Minister Eknath Shinde: There is no pressure on Shiv Sena on this matter, there will never be any pressure. Uddhav Thackeray is capable, he will take a decision in the interest of the state. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/8KWsDY8Iid
— ANI (@ANI) December 13, 2019
शिंदे ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर शिवसेना पर कोई दबाव नहीं है. इस पर कभी कोई दबाव नहीं होगा. उद्धव ठाकरे सक्षम हैं, वे राज्य के हित में फैसला लेंगे.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में नागरिकता कानून को लागू करने की मांग की है. उन्होंने इस कानून के खिलाफ कांग्रेस के दो मंत्रियों के बयानों का भी हवाला दिया है और सीएम से बिना देरी किए इसे लागू करने का अनुरोध किया है.
Maharashtra: BJP leader Ashish Shelar writes to CM Uddhav Thackeray demanding implementation of #CitizenshipAmendmentAct in the state. He has also cited the statements by two Congress ministers against it and has requested CM to implement this without delay. (File pic) pic.twitter.com/nhy1Rj9fnR
— ANI (@ANI) December 13, 2019