scorecardresearch
 

नागरिकता कानून पर बोली शिवसेना- महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा

देश में जहां नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ तो वहीं इस कानून पर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो: PTI)
महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो: PTI)

Advertisement

  • नागरिकता कानून पर शिवसेना ने दिया बड़ा बयान
  • कहा- महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा

देश में जहां नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ तो वहीं इस कानून पर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई समुदाय डर में नहीं रहेगा. महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे ने कानून को राज्य में लागू करने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तीनों पार्टियों के नेताओं से सलाह लेकर इस पर फैसला करेंगे.

शिंदे ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर शिवसेना पर कोई दबाव नहीं है. इस पर कभी कोई दबाव नहीं होगा. उद्धव ठाकरे सक्षम हैं, वे राज्य के हित में फैसला लेंगे.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में नागरिकता कानून को लागू करने की मांग की है. उन्होंने इस कानून के खिलाफ कांग्रेस के दो मंत्रियों के बयानों का भी हवाला दिया है और सीएम से बिना देरी किए इसे लागू करने का अनुरोध किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement