scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 24 मीटर चौड़ी, 1500 मीटर लंबी, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बन रही है दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग

सुरंग की चौड़ाई 23.75 मीटर है, जो इसे दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग बनाती है. इसके अंदर आग की घटनाएं रोकने के उपाय किए गए हैं.  दोनों सुरंग लगभग 1,500 मीटर लंबी होंगी और 1,400 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "दिसंबर 2023 तक सड़क के उपयोग के लिए खुल जाने की उम्मीद है." 

Advertisement
X
 मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बन रही है दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बन रही है दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मिसिंग लिंक रोड का निर्माण अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. एक्सप्रेसवे के पूरे घाट (पहाड़ी) सेक्शन को दरकिनार करते हुए सड़क खालापुर टोल बूथ प्वाइंट को कुसगांव से जोड़ेगी. इससे पुणे और मुंबई के बीच यात्रा के समय में आधे घंटे की कटौती होने की उम्मीद है. शिंदे ने गुरुवार को दो सुरंगों के निर्माण स्थल का दौरा किया.

Advertisement

होगी दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग 

उन्होंने कहा "यह देश में एक ऐतिहासिक परियोजना होगी, क्योंकि इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है जो वर्तमान में कुछ विदेशी देशों में उपयोग की जाती है. सुरंग की चौड़ाई 23.75 मीटर है, जो इसे दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग बनाती है. इसके अंदर आग की घटनाएं रोकने के उपाय किए गए हैं.  दोनों सुरंग लगभग 1,500 मीटर लंबी होंगी और 1,400 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है. सीएम ने कहा, "दिसंबर 2023 तक सड़क के उपयोग के लिए खुल जाने की उम्मीद है." 

जगह-जगह लगे फायर प्रूफ लेप और रॉक बोल्ट

इस परियोजना के जरिए मुंबई से पुणे की दूरी आधे घंटे घट जाएगी. इसके अलावा हादसों में कमी आएगी और ट्रैफिक जाम और प्रदूषण भी कम होगा. इस सुरंग के भीतर पत्थरों के गिरने से रोकने के लिए जगह- जगह रॉक बोल्ट बनाए गए हैं. वहीं किसी भी आपातकाल की स्थिति में हर 300 मीटर की दूरी पर एक निकास मार्ग है. इसके अलावा हर 5 मीटर पर फायर प्रूफ लेप लगाया जाएगा. साथ ही हाई प्रेशर वाटर मिक्स सिस्टम है जो आग लगने की स्थिति में तुरंत सक्रिय हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट तकनीक से बन रही ये सुरंग

बता दें कि मिसिंग लिंक परियोजना के तहत मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे की क्षमता को लोनावला से खालापुर टोल नाके तक बढ़ाया जा रहा है. ये सुरंग लोनावला झील के तल से लगभग 500 से 600 फीट ऊपर है. लेटेस्ट तकनीक से बनने वाली ये सुरंग दुनिया में सबसे चौड़ी है.

 

Advertisement
Advertisement