275 यात्रियों को लेकर एक चार्टर विमान मंगलवार को मुंबई पहुंच गया. संदिग्ध मानव तस्करी का केस मानते हुए इस प्लेन के चार दिनों के लिए फ्रांस में रोककर रखा गया था. इस विमान में मुख्य रूप से भारतीय नागरिक सवार थे. रोमानियाई कंपनी द्वारा संचालित निकारागुआ जाने वाली उड़ान को फ्रांस के पास वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. अब भारत आने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ह्यूमन राइट्स के मामले की सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है और मुंबई पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल विभाग सतर्क हो गया है. सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी गई है और मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. महाराष्ट्र एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के हेड दीपक पांडे ने सीआईएसफ को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है. इसमें कहा गया है कि जब यात्री प्लेन से उतरे, तो उनसे सिस द्वारा कुछ पूछताछ की गई. ऐसी खबरें सामने आई थीं. इसके साथ ही मुंबई पुलिस को भी इसके जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह नेक्सस किस तरीके से और कौन से रास्तों से ऑपरेट करता है, इसकी पूरी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के हेड दीपक पांडे ने आज तक को दी. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्विस लोगों से भी सतर्कता बरतने ने की बात कही है. ऐसे किसी गिरोह से बचने की लोगों को सलाह दी गई है और इसकी जानकारी पुलिस एजेंसी को देने की बात कही गई है.