scorecardresearch
 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी-शिवसेना में सीट बंटवारे की घोषणा आज

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में सीट बंटवारे की आज घोषणा हो सकती है. महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

Advertisement

  • बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव मुंबई के लिए रवाना
  • महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होना है विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में सीट बंटवारे की आज घोषणा हो सकती है. महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए शनिवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन किया जाएगा और जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सीटों के बंटवारे पर शिवसेना के साथ बातचीत अच्छे तरीके से चल रही है और इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा. शनिवार को बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे महाराष्ट्र में सत्ता चाहते हैं इसलिए सभी 288 सीटों से टिकटों के दावेदारों को बुलाया था.

Advertisement

उन्होंने कहा था, "मैं सभी विधानसभा में शिवसेना का मजबूत करना चाहता हूं, लेकिन यदि बीजेपी के साथ गठबंधन होता है तो शिवसैनिक सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है वे जीतें, बीजेपी को भी हमारे उम्मीदवारों को जीतने में मदद करनी चाहिए "

महाराष्ट्र: चुनाव प्रचार में बीजेपी आगे, सीट शेयरिंग में कांग्रेस

रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस मीटिंग में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी फैसला ले सकती है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. फिलहाल 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा.

Advertisement
Advertisement