scorecardresearch
 

BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह, कामत ने कहा- नहीं लेंगे चुनाव में हिस्सा

महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में अंतर्कलह की शुरुआत हो चुकी है. महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने कहा है कि वे अध्यक्ष संजय निरुपम के नकारात्मक रवैये के चलते बीएमसी चुनाव से दूर रहेंगे.

Advertisement
X
 महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत
महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत

Advertisement

महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में अंतर्कलह की शुरुआत हो चुकी है. महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने कहा है कि वे अध्यक्ष संजय निरुपम के नकारात्मक रवैये के चलते बीएमसी चुनाव से दूर रहेंगे. कामत ने निरुपम पर पार्टी हित के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और एसएमएस के जरिए कमेटी के सदस्यों को खुद के प्रचार में ना शामिल होने की जानकारी दी.

कामत ने कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे अपनी उम्मीदवारी और नामांकन महाराष्ट्र कांग्रेस को भेज दें. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी. गुरुदास कामत ने मराठी में एसएमएस किया, 'आने वाले बीएमसी चुनाव में जो लड़ने की इच्छा रखते हैं वो टिकट पाने के लिए अपने विधायक और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट से संपर्क करें. मुंबई के अध्यक्ष श्री संजय निरुपम के नकारात्मक बर्ताव के चलते मैं खुद को उम्मीदवारों के चयन और बीएमसी चुनाव के प्रचार से दूर रखूंगा.'

Advertisement

मीडिया को जानकारी ना देने की अपील
कामत से संदेश भेजा, 'सभी उम्मीदवारों से अनुरोध करता हूं कि वो अपनी उम्मीदवारी की जानकारी मुंबई जिला चुनाव समिति को दे दें. मैंने बलदेव जी से अनुरोध किया है कि वो मीटिंग लें. मेरी मौजूदगी के लिये आग्रह ना करें. संजय निरुपम पार्टी के हित के खिलाफ काम के रहे हैं. उन्होंने पार्टी आलाकमान और स्थानीय नेतृत्व को गलत रिपोर्ट देने की महारथ हासिल कर ली है. इसलिए मैंने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है. (ये जानकारी अपने तक रखे, कल की तरह मीडिया को ना दें.)'

पहले भी छोड़ा था पार्टी प्रभारी का पद
पहले भी गुजरात और राजस्थान में पार्टी प्रभारी का पद भी उन्होंने आनन-फानन में त्याग कर राजनीतिक संन्यास का ऐलान किया था. मगर बाद में उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने मना लिया. इसके बावजूद मुंबई कांग्रेस के अंदर का घमासान खत्म नहीं हो रहा. संजय निरुपम बनाम पार्टी के अन्य धड़ों के बीच समन्वय का अभाव ऐसे कई मौकों पर उभर कर आ चुका है.



Advertisement
Advertisement