महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने शादीशुदा लोगों के तलाक के लिए मुंबई को ट्रैफिक जिम्मेदार बताया है. अमृता ने दावा किया है कि, मुंबई में तीन फीसदी तलाक की वजह यहां का ट्रैफिक जाम है. अमृता फडणवीस पत्रकारों से सड़कों और यातायात की स्थिति के बारे में बात कर रही थीं, जब उन्होंने ये बयान दिया.
दरअसल, अमृता ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं, क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं'. उन्होंने कहा, वह खुद भी सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से परेशान हैं. मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह देती हूं.
वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अमृता फडणवीस का दावा "आश्चर्यजनक" है और भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की टिप्पणी करते रहते हैं. लोग इस तरह की टिप्पणियों से तंग आ चुके हैं.
इधर, अमृता फडणवीस का नाम लिए बिना, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा, "कुतर्क के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती हैं कि 3% मुंबईकर सड़कों पर यातायात के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया छुट्टी लें और दिमाग को ब्रेक दें... बेंगलुरू के परिवार कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है."
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अमृता ने राज्य की एमवीए सरकार पर निशाना साधा हो. वह ट्विटर के जरिए लगातार कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने कमला बिल्डिंग में आग लगने के बाद शहर के बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाया था.