scorecardresearch
 

पत्नी को नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो और भेज दिया दोस्त को, शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पत्नी का शोषण करने, परेशान करने और उस पर हमला करने के आरोप में 40 साल  के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ दिया. इसके बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्त को भेज दिया.

Advertisement
X
पत्नी को नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो और भेज दिया दोस्त को, शख्स गिरफ्तार (pixabay)
पत्नी को नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो और भेज दिया दोस्त को, शख्स गिरफ्तार (pixabay)

कहते हैं पति पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है. अपने साथी को कोई नजर उठाकर भी देख ले तो दूसरे को गुस्सा आ जाता है. लेकिन बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया मामला हैरान करने वाला था. यहां एक शख्स पर आरोप बहै कि उसने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर दोस्त के शेयर कर रिश्ते को शर्मसार किया है.

Advertisement

ठाणे जिले में कथित तौर पर अपनी पत्नी का शोषण करने, परेशान करने और उस पर हमला करने के आरोप में 40 साल  के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी को उल्हासनगर शहर से उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है.

नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ दिया. इसके बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्त को भेज दिया. अधिकारी ने कहा कि तस्वीरों के बारे में विरोध करने पर आरोपी ने महिला की पिटाई भी की.

पति के दोस्त ने फोन कर कही थी घटिया बात

महिला के अनुसार इस सब के बाद 17 जनवरी को उनके पति के उस दोस्त ने फोन करके उनसे घटिया बात की थी. उन्होंने बताया कि उसने फोन पर यौन संबंध बनाने की मांग की थी.महिला की शिकायत के आधार पर, धारा 77 (ताक-झांक), 78 (पीछा करना), 115(2), (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और भारतीय न्याय संहिता की अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement