scorecardresearch
 

नशे में काम करता था..., बहस के बाद मालिक ने ले ली ड्राइवर की जान

महाराष्ट्र के पालघर जिले से 49 साल के एक व्यक्ति को अपने ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, नशे में काम पर आने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद शख्स ने ड्राइवर की हत्या कर दी.

Advertisement
X
बहस के बाद मालिक ने ले ली ड्राइवर की जान (सांकेतिक तस्वीर- AI IMAGE)
बहस के बाद मालिक ने ले ली ड्राइवर की जान (सांकेतिक तस्वीर- AI IMAGE)

मामूली विवाद में हत्या के कई मामले रोजाना सामने आते हैं. कई बार ये विवाद की तुलना में बहुत अधिक वीभत्स और डरा देने वाले होते हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के पालघर का है. यहां 49 साल के एक व्यक्ति को अपने ही कार ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

दरअसल, 42 साल के एक युवक का शव मंगलवार को तुंगारेश्वर क्षेत्र की सीमा में मिला तो हड़कंप मच गया. छानबीन में पुलिस को पता लगा कि उसका नाम प्रभु कुमार लोटन झा है और वह पेशे से ड्राइवर है. इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी एसवी सिंह को तुरंत हिरासत में ले लिया. 

नशे की हालत में आता था काम पर

पुलिस ने बताया कि कि मृत ड्राइवर और उसके मालिक एसवी सिंह के बीच अक्सर बहस होने की बात सामने आई है. मालूम हुआ कि प्रभु कुमार काम पर ज्यादातर नशे की हालत में आता था जिससे उसके मालिक को गुस्सा आ जाता था और इसपर बहस भी होती थी.

सिर पर दे मारी लोहे की रॉड

ऐसे में बीते मंगलवार को जब एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ तो एसवी सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रभु कुमार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रभु का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच तेज की तो वह उसके मालिक एसवी सिंह तक पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement